हनुमान चालीसा - हमारे राम जी से राम राम, कहियो जी हनुमान
40000+ views on youtube for video version of Hanuman Chalisa sung by Madhav Mukund, Amita Shrivastav and Nandini Shrivastav
वीडियो देख कर अचम्भित हुआ लेकिन बहुत अच्छा भी लगा ! संजय अग्रवाल जी स्वयम अच्छे भजनीक हैं , उनका अपना यू ट्यूब चेनल है जिस पर उन्होंने रामपरिवार का यह वीडियो प्रकाशित किया है !
लगभग ४१००० व्यक्तियों ने इस देखा है ! मुझे निजी रूप में बहुत प्रसन्नता है ! राम परिवार द्वारा प्रस्तुत यह भेंट हनुमान भक्तों ने इतनी पसंद की ,सबने श्री हनुमान चलीसा सुनी और गायी ! हम राम परिवारवालों के लिए यह बड़े गर्व की बात है ! श्री राम कृपा है!
बेटे अजेय के सहयोग से अमिता बिटिया तथा गुड़िया नंदिनी ने माधव बेटे के साथ मिल कर देर रात तक इस की रेकोर्डिंग करवाई थी ! मैं बहुत बीमार था, स्टूडियो में निःशब्द बैठा था ! मेरे प्रियजन मेरी तीव्रतम इच्छा की पूर्ति का प्रयास कर रहे थे ! कुछ दिनों बाद मुझे क्रिटिकल हालत में हस्पताल जाना पड़ा था! अभी भी सजल हैं मेरी आँखें ! ऐसे अनुग्रह, ऐसे सहयोग के लिए अमिता बेटी, माधव बेटे और गुडिया नंदिनी को धन्यवाद देने योग्य मेरे पास आज तक कोई शब्द नहीं है !
नासै रोग हरै सब पीरा । जपत निरंतर हनुमत बीरा ॥
संकट तें हनुमान छुड़ावै । मन क्रम वचन ध्यान जो लावै ॥
सब पर राम तपस्वीं राजा । तिन के काज सकल तुम साजा ॥
और मनोरथ जो कोइ लावै । तासु अमित जीवन फल पावै ॥
चारों जुग परताप तुम्हारा । है परसिद्ध जगत उजियारा ॥
साधु संत के तुम रखबारे । असुर निकंदन राम दुलारे ॥
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता । अस बर दीन जानकी माता ॥
राम रसायन तुम्हरे पासा । सदा रहो रघुपति के दासा ॥
तुम्हरे भजन राम को पावै । जनम जनम के दुख बिसरावै ॥
अंत काल रघुबर पुर जाई । जहाँ जन्म हरि भक्त कहाई ॥
और देवता चित्त न धरई । हनुमत सेइ सर्ब सुख करई ॥
संकट कटै मिटै सब पीरा । जो सुमिरैं हनुमत बलबीरा ॥
जै जै जै हनुमान गोसाईं । कृपा करहु गुरू देव की नाईं ॥
जो शत बार पाठ कर कोई । छूटे बंदि महा सुख होई ॥
जो यह पढै हनुमान चलीसा । होय सिद्धि साखी गौरीसा ॥
तुलसीदास सदा हरि चेरा । कीजै नाथ हृदय मँह डेरा ॥
१. मंगल नाम राम राम । २. मेरे राम सर्वाधार बार-बार नमस्कार । ३. वन्दे रामं सच्चिदानन्दम् । ४. श्री राम हरे जय राम हरे, भव भय भंजन भगवान हरे । ५. नमो नमः श्री राम तुमको नमो नमः । ६. भज श्री रामं भज श्री रामं, श्री रामं भज विमलमते । ७. मेरे राम जगदीश तेरी जय होवे । ८. जय बोलो जय बोलो, भगवान राम की जय बोलो । ९. राम नाम सुखकारी सिमरो, राम नाम सुखकारी । १०. लीला राम रचाई साधू लीला राम रचाई । ११. परम गुरु जय जय राम ।