यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, मई 30, 2018

भजन: राम भजा सो जीता जग में

Bhajan: Ram Bhaja so Jeeta Jag Me

Listen to the bhajan sung by Shri V N Shrivastav 'Bhola'

राम भजा सो जीता जग में,
राम भजा सो जीता रे।

​हृदय शुद्ध नही कीन्हों मूरख,
कहत सुनत दिन बीता रे।
राम भजा सो जीता जग में ...

हाथ सुमिरनी, पेट कतरनी,
पढ़ै भागवत गीता रे।
हिरदय सुद्ध किया नहीं बौरे,
कहत सुनत दिन बीता रे।
राम भजा सो जीता जग में ...

और देव की पूजा कीन्ही,
हरि सों रहा अमीता रे।
धन जौबन तेरा यहीं रहेगा,
अंत समय चल रीता रे।
राम भजा सो जीता जग में ...

बाँवरिया बन में फंद रोपै,
संग में फिरै निचीता रे।
कहे 'कबीर' काल यों मारे,
जैसे मृग कौ चीता रे।​
राम भजा सो जीता जग में ...

रविवार, मई 20, 2018

Sai Bhajan: ये सब तुम्हारी मैहर है बाबा

Listen to VNS 'Bhola' teaching the bhajan to Prarthana & Chhavi.

ये सब तुम्हारी मैहर है प्यारे,
ये सब तुम्हारी मैहर है बाबा, कि अब भी महफिल जमी हुई है ।

जहाँ भी देखूँ जिधर भी देखूँ, तुम्हारी मूरत/सूरत पड़े दिखाई ।
यहाँ के हर शय में प्यारे बाबा, तुम्हारी ख़ुशबू भरी हुई है ॥

ये सब तुम्हारी मैहर है बाबा, कि अब भी महफिल जमी हुई है ।

जो आँख मूदूँ तो यूँ लगे ज्योँ, तू पास में ही खड़ा हुआ है ।
ज़मीं से अम्बर तलक फि़ज़ा ये, तेरे ही रंग में रंगी हुई है ॥

ये सब तुम्हारी मैहर है बाबा, कि अब भी महफिल जमी हुई है ।

सजल हमारे नयन मगर तू, मधुर मधुर मुस्कुरा रहा है ।
तेरी मधुर मुसकान से अपनी, अंतर्ज्योति जगी हुई है ॥

ये सब तुम्हारी मैहर है बाबा, कि अब भी महफिल जमी हुई है ।

साईं राम साईं राम -----------