ॐ श्री 108 श्री स्वामी एकरसानन्द सरस्वती जी महाराज
से प्राप्त उपदेश
से प्राप्त उपदेश
इन परमात्मा की आज्ञाओ पर जो चलेगा उसकी मुक्ति अवश्य होगी।
ये उपदेश वेद तथा गीतानुसार है ।
ये उपदेश वेद तथा गीतानुसार है ।
(१) संसार को स्वपनवत् जानो ।
(२) अति हिम्मत रखो ।
(३) अखण्ड प्रफुल्लित रहो, दुःख में भी ।
(४) परमात्मा का स्मरण करो, जितना बन सके ।
(५) किसी को दुःख मत दो, बने तो सुख दो ।
(६) सभी पर अति प्रेम रक्खो ।
(७) नूतन बालवत् स्वभाव रक्खो ।
(८) मर्यादानुसार चलो ।
(९) अखण्ड पुरुषार्थ करो, गंगा प्रवाहवत्, आलसी मत बनो ।
(१०) जिसमें तुमको नीचा देखना पड़े, ऐसा काम मत करो ।
श्री गुरुदेव भगवान की जय
1 टिप्पणी:
गूगल से यहाँ पहुंची और अद्भुत लगी आप की यह साईट .बहुत से भजन यहाँ मिल गए.बहुत बहुत धन्यवाद.
एक टिप्पणी भेजें