यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, जुलाई 10, 2025

ओ मतवारे योगी - व्ही. एन. श्रीवास्तव 'भोला'

 व्यास पूर्णिमा के अवसर पर
श्री राम शरणम् के गुरुजन को
भजनांजलि 


ओ मतवारे योगी, तुमने हमको दिव्य प्रकाश दिया।

नाम की ज्योति जगाई मन में, श्रद्धा और विश्वास दिया॥

ओ मतवारे योगी ......


अंधकार में भटक रहे थे, यहाँ वहाँ सिर पटक रहे थे।

अति दुलार कर, बाँह पकड़ कर, सत्य डगर पर डाल दिया॥

ओ मतवारे योगी .......


शरण हीन थे, अति मलीन थे, सत्कर्मो प्रति उदासीन थे।

महामंत्र दे राम नाम का, हम सबका उद्धार किया॥

ओ मतवारे योगी......


ओ मतवारे योगी, तुमने हमको दिव्य प्रकाश दिया।

नाम की ज्योति जगाई मन में, श्रद्धा और विश्वास दिया॥

कोई टिप्पणी नहीं: