Listen to the bhajan
राम से बड़ा राम का नाम ..
अंत में निकला ये परिणाम,
राम से बड़ा राम का नाम ..
सुमिरिये नाम रूप बिनु देखे,
कौड़ी लगे ना दाम .
नाम के बाँधे खिंचे आयेंगे,
आखिर एक दिन राम .
राम से बड़ा राम का नाम ..
जिस सागर को बिना सेतु के,
लाँघ सके ना राम .
कूद गये हनुमान उसी को,
लेकर राम का नाम .
राम से बड़ा राम का नाम ..
धुन
राम से बड़ा राम का नाम ....
बोलो राम, बोलो राम,
बोलो राम राम राम ....
जय जय राम, जय जय राम,
जय जय राम राम राम ....
राम से बड़ा राम का नाम ..
Listen to the bhajan
राम से बड़ा राम का नाम ..
अंत में निकला ये परिणाम,
राम से बड़ा राम का नाम ..
सुमिरिये नाम रूप बिनु देखे,
कौड़ी लगे ना दाम .
नाम के बाँधे खिंचे आयेंगे,
आखिर एक दिन राम .
राम से बड़ा राम का नाम ..
जिस सागर को बिना सेतु के,
लाँघ सके ना राम .
कूद गये हनुमान उसी को,
लेकर राम का नाम .
राम से बड़ा राम का नाम ..
धुन
राम से बड़ा राम का नाम ....
बोलो राम, बोलो राम,
बोलो राम राम राम ....
जय जय राम, जय जय राम,
जय जय राम राम राम ....
राम से बड़ा राम का नाम ..
Listen to the bhajan
1 टिप्पणी:
प्रिय ब्लागर
आपको जानकर अति हर्ष होगा कि एक नये ब्लाग संकलक / रीडर का शुभारंभ किया गया है और उसमें आपका ब्लाग भी शामिल किया गया है । कृपया एक बार जांच लें कि आपका ब्लाग सही श्रेणी में है अथवा नही और यदि आपके एक से ज्यादा ब्लाग हैं तो अन्य ब्लाग्स के बारे में वेबसाइट पर जाकर सूचना दे सकते हैं
welcome to Hindi blog reader
एक टिप्पणी भेजें