यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, मार्च 27, 2015

भजन - अब कृपा करो श्री राम नाथ दुख टारो

MP3 Audio of Bhajan
ab kripa karo shri ram
From Shri Ram Sharanam
Voice V N Shrivastav Bhola


अब कृपा करो श्री राम नाथ दुख टारो।
इस भव बंधन के भय से हमें उबारौ।

तुम कृपा सिंधु रघुनाथ नाथ हो मेरे ।
मैं अधम पड़ा हूँ चरण कमल पर तेरे।
हे नाथ। तनिक तो हमरी ओर निहारो।
अब कृपा करो ...

मैं पंगु दीन हौं हीन छीन हौं दाता ।
अब तुम्हें छोड़ कित जाउं तुम्हीं पितु माता ।
मैं गिर न कहीं प्रभु जाऊँ आय सम्हारो।
अब कृपा करो ...

मन काम क्रोध मद लोभ मांहि है अटका ।
मम जीव आज लगि लाख योनि है भटका ।
अब आवागमन छुड़ाय नाथ मोहि तारो।
अब कृपा करो श्री राम नाथ दुख टारो ॥

(repost with audio link)

बुधवार, मार्च 18, 2015

भक्ति प्रकाश से - धुन - वन्दे रामं सच्चिदानन्दं

वन्दे रामं सच्चिदानन्दं

परम पावनं प्रियतम रूपं
परमेशं शुभ शक्ति स्वरूपं
सर्वाधारं महासुखकंदं
वन्दे रामं सच्चिदानन्दं

शरणागत जन पालक शरणं
विघ्न हरं सुख शांतिः करणं
परम पदं मंगल अरविन्दं
वन्दे रामं सच्चिदानन्दं


View on Bholakrishna Youtube channel at this link.

Listen to the bhajan - MP3 by Jyotsna Nigam

Download mp3 from Shree Ram Sharanam
Youtube link taken from 'Mahavir Binavau Hanumana'.

रविवार, मार्च 15, 2015

भरोसा - स्वामी सत्यानन्दजी महाराज द्वारा रचित 'भक्ति प्रकाश' के पाँच दोहे

महर्षि डॉ विश्वामित्रजी महाराज

के अवतरण दिवस
पर समर्पित स्वरांजलि ---


जिनसे पाया ----- 

मनुष्य यंत्र है, इष्ट है यंत्री , उसके प्रत्येक कार्य का वास्तविक कर्ता ! आवश्यक है कि मनुष्य अपने इष्ट पर पूरा भरोसा रखे ! यह भरोसा केवल इष्ट की कृपा से और गुरु कृपा से ही प्राप्त होता है ! इष्ट से प्रीति करें, उन्हें प्रसन्न कर उनसे ही यह भरोसा मांगे !

- व्ही. एन. एस. 'भोला'



भरोसा
bharosa
राम, हे राम, मेरे राम, मेरे राम !!

सर्वलोक में है रमा, तू मेरा भगवान .
ओंकार प्रभु राम तू, पावन देव महान ..

आया तेरे द्वार पर, दुखी, अबल, तव बाल .
पावन अपने प्रेम से, करिए इसे निहाल ..

सर्वशक्तिमय राम जी, अखिल विश्व के नाथ .
शुचिता, सत्य, विश्वास दे, सिर पर धर कर हाथ ..

हे राम मुझे दीजिये, अपनी लगन अपार .
अपना निश्चय अटल दे, अपना अतुल्य प्यार ..

मुझे भरोसा राम तू, दे अपना अनमोल .
रहूं मस्त निश्चिन्त मैं, कभी न जाऊं डोल ..

Youtube link taken from 'Mahavir Binavau Hanumana'.