शनिवार, जून 04, 2022

डगमग डगमग डोले नैया ---- उमा

डगमग डगमग डोले नैया
पार लगावो तो जानूँ खेवैया 

चंचल चित्त को मोह ने घेरा, 
पग-पग पर है पाप का डेरा,
लाज रखो तो लाज रखैया
पार लगावो तो जानूँ खेवैया 

छाया चारों ओर अँधेरा, 
तुम बिन कौन सहारा मेरा,
हाथ पकड़ कर बंसी बजैया
पार लगावो तो जानूँ खेवैया 

भक्तों ने तुमको मनाया भजन से, 
मैं तो रिझाऊँ तुम्हें आँसुवन से,
गिरतों को आ के उठावो कन्हैया
पार लगावो तो जानूँ खेवैया 



1 टिप्पणी:

  1. THIS VIJAY NANDA MUSIC DIRECTOR FROM MUMBAI.I WATCHED ALL LYRICS BY YOU.IT WAS VERY NICE,CAN I RECORD SOME LYRICS ? PLEASE SEND YOUR NUMBER.I WILL DISCUSS REGARDING.
    VIJAY NANDA
    9082787510

    जवाब देंहटाएं