शनिवार, मई 01, 2010

भजन - तुम बिन मेरी कौन खबर ले

तुम बिन मेरी कौन खबर ले,
गोवर्धन गिरधारी ।

मोर मुकुट पीताम्बर सोहे,
कुंडल की छवि न्यारी रे ।

भरी सभा में द्रौपदी ठाढ़ी,
राखो लाज हमारी रे ।

मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
चरण कमल बलिहारी रे ।

1 टिप्पणी:

  1. जय जय गोवर्धन गिरधारी,
    जय जय चक्र सुदर्शन धारी...

    तेरी लीला पे बलिहारी
    जय जय गोवर्धन गिरधारी...

    जवाब देंहटाएं